BHU

BHU (Banaras Hindu University) परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते हैं। Chemistry 25 प्रश्न मेन्टल एबिलिटी 25 प्रश्न व 50 प्रश्न (Ag/Bio/Physics/Math) कोई एक विषय में से करने होते है। इससे कुल 163 सीट होती है।

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करे  – https://www.bhu.ac.in/

ABOUT Banaras Hindu University –  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसे प्रायः बीएचयू (बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी) कहा जाता है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा सन् 1916 में बसंत पंचमी के  दिवस पर की गई थी।

इस विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं। मुख्य परिसर (1300 एकड़) वाराणसी में स्थित है, जिसमे  6 संस्थान्, 14 संकाय और लगभग 140 विभाग है। विश्वविद्यालय का दूसरा परिसर मिर्जापुर जनपद में बरकछा नामक जगह (2700 एकड़) पर स्थित है। 75 छात्रावासों के साथ यह एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है जिसमें 30000 से ज्यादा छात्र अध्ययनरत हैं जिनमें लगभग 34 देशों से आये हुए छात्र भी शामिल हैं।

ABOUT BHU EXAM

BANARAS HINDU UNIVERSITY (BHU)